May 7, 2024

Today24Live

Voice Of All

समस्तीपुर में गंगा नदी उफान पर, तटवर्ती गांवों पर बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन राहत कार्य में जुटी

SAMASTIPUR: बिहार में लगातार हो रहे बारिश के चलते बिहार की ज्यादातर नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर से बहने वाली गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. खतरे से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. तटबंध पर कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हर साल गांव में बाढ़ आती है. सरकार को इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. जिससे गांव वालों को बाढ़ के दंश से निजात मिल सके.