October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

समस्तीपुर में शहीद अमन सिंह के परिजनों से मिले जाप अध्यक्ष पप्पू यादव, शहीद की प्रतिमा लगाने की पप्पू यादव ने की मांग

SAMASTIPUR: भारत और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख के गलबान घाटी में हुए संघर्ष में समस्तीपुर जिला के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले बिहार रेजीमेंट में कार्यरत जवान अमन कुमार सिंह शहीद हुए थे. शहीद अमन के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव सुलतानपुर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शहीद अमन के घर पर पहुंचकर पहले चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद शहीद अमन के पिता से मिलकर उन्हें आर्थिक सहयोग किया और आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया.

इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सरकार अगर शहीद अमन की प्रतिमा नहीं लगाती है तो जन अधिकार पार्टी के द्वारा शहीद की प्रतिमा स्थानीय ग्रामीणों से मिलकर जगह तय कर लगाई जाएगी . उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या शहीद के परिजनों को सितंबर महीने से पहले उनके ज्वाइनिंग करवा दी जाएगी. इस दौरान पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि चीन से आने वाले सभी प्रकार के सामानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के राजनेताओं पर गर्व नहीं है, हमें अपने देश के वीर सैनिकों पर गर्व है जो सरहद की सुरक्षा में अपनी जान तक लुटा देते हैं . वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने पत्नी के साथ हाफ पैंट पहन के घर से भाग जाए. जो पड़ोस के लोग को एक बोतल पानी और रोटी से भी मदद नहीं कर सकता हो, उसकी बात करना बईमानी है.