Patna: पटन के सुल्तागंज थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर शदाब मैरेज हॉल के पास स्थित अंबेडकर हॉस्टल और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई. इस दौरान दोनों ओर से पहले पत्थरबाजी हुई फिर फायरिंग की गई. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि रविवार रात 11.30 बजे मरपीट शुरु हुई. फिर विवाद बढ़ता गया. और पत्थरबाजी भी की गई. इसी बीच दोनों ओर से फायरिंग की गई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. दोनों पक्ष के लोग जिसमें घायल हुए हैं.
फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. इस दौरान अशोक राजपथ पर आवागमन बाधित हो गया. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. फायरिंग के बाद पुलिस ने हालात को काबू में किया. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराय गय है.
घटना के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हालत तनावपूर्ण है. अंबेडकर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने बताया कि दर्जनों की तादाद में असामाजिक तत्वों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की. कई छात्रों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उधर घटना पर अब सियासत भी शुरु हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता योगेंद्र पासवान घायलों से मिलने पीएमसीएच पहुंचे. घायलों का हाल जाना और घटना पूरी जानकारी ली. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान करने में लगी है.
More Stories
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान