September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

KHAGARIYA: जमीन से अचानक पानी निकलने के बाद महिलाओं ने शुरू की पूजा, चमत्कार या अंधविश्वास ?

न्यूज डेस्क, खगड़िया-
सुखाड़ के इस मौसम में पानी का लेवल गिरने से जंहा चापाकल से भी सही से पानी नहीं निकलता है। वहीं खगड़िया के धुनिया गांव में जमीन से स्वतः पानी निकल रहा है। लिहाजा स्थानीय लोग इसे गंगा का स्वरूप मानकर न केवल इसकी पूजा-अर्चना में जुट गए हैं। बल्कि कोतुहल का विषय होने के कारण स्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है।

स्थानीय महिला जंहा गंगा मैया को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक लोक गीत गा रही हैं तो युवाओं की टोली गगनभेदी जयकारा लगा रहे हैं। जबकि बहुत लोग गंगा जल मानकर डिब्बों में पानी भरकर अपने घर को लेकर जा रहे हैं। मामला खगड़िया सदर प्रखंड के कासिमपुर पंचायत धुनिया गांव के वार्ड संख्या- 7 का है। जंहा ग्रामीण पूरी तरह से आस्था में डूब गए हैं। स्थानीय लोगों की माने तो यहां जमीन से स्वतः पानी निकलने लगा है। पानी का रफ्तार भी तेज है। पानी गंगाजल जैसा लगता है। मानो ऐसा लगता है कि गंगा मैया गांव पधार चुकी है।