December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

CBI का लालू परिवार पर एक और शिकंजा, लालू परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें!

NEW DELHI: सीबीआई ने कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सेक्रेटरी संजय यादव को पूछताछ के लिए तलब किया है. वहीं पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इनपर आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जमीन के बदले नौकरी का घोटाला किया गया. जिसे लेकर सीबीआई जांच कर रही है.   

दरअसल लालू यादव किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं. वो सिंगापुर इलाज के लिए जाने वाले हैं. सीबीआई के चार्जशीट दाखिल करने पर हो सकता है लालू यादव की मुश्किलें बढ़ जाए. उनके सिंगापुर दौरे पर भी असर पर सकता है.

सीबीआई ने सबसे पहले 2021 के 23 सितंबर को इस पूरे मामले की जांच शुरु की थी. जिसके बाद इसी साल मई महीने के 18 तारीख को एफआईआर दर्ज किया गया. एफआईआर में लालू यादव समेत परिवार के सदस्यों के साथ कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है.