पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अपने पदभार संभालने के बाद लगातार सूबे के अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव प्रत्यय अमृत पीएमसीएच पहुंचे । प्रधान सचिव के साथ हॉस्पिटल के अधीक्षक , एसडीएम और उप विकास आयुक्त भी मौजूद रहें।
इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हम एनएमसीएच अस्पताल और पीएमसीएच अस्पताल का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को देख रहे हैं। अमृत ने कहा कि हम लोग एक तरफ टेस्टिंग बढ़ाने का काम कर रहे हैं, वही दूसरी तरह अस्पताल में मरीजों के इलाज की क्या स्तिथि है उसी को लेकर आज पीएमसीएच का वार्ड देखने के लिए आये थे। आज से यहां पर एक वरीय भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी भी नियुक्त किये जा रहे हैं ।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा