September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Patna igims

Patna IGIMS में अचानक हंगामा, स्टाफ ने ही कर दिया बवाल, देखिए क्या है मामला ?

पटना  IGIMS (Patna igims) में जमकर हंगामा हुआ. कोरोना महामारी के बीच यहां आउटसोर्सिंग मेडिकल स्टाफ ने हंगामा किया. साथ ही स्टाफ ने निदेशक के ऑफिस का घेराव भी किया. स्टाफ का कहना है कि इनकी वेतन काफी कम है. इतना ही नहीं कोरोना आपदा की इस घड़ी में अगर इनकी तबीयत खराब होती है, तो इनका IGIMS (Patna igims) में ही इलाज नहीं हो पता है. इनकी ये आपबीती सुनकर सभी हैरान हो गए. एक तो वेतन कम है उसपर से इन्हें वक्त पर (Patna igims) भी वेतन नहीं दिया जाता है. हंगामा को देखते हुए अस्पताल के प्रबंधक मौके पर आए और इन्हें आश्वासन देकर शांत कराया. देखिए हंगामा का पूरा वीडियो

इसे भी पढ़े:
Payal rohtagi ने पीएम मोदी को कहा- “आपको शर्म नहीं आती”, बंगाल हिंसा और Corona पर फूट-फूटकर रोईं