पटना: पटना हाई कोर्ट ने बिहार विधान सभा चुनाव पर कोरोना महामारी के मद्देनजर , रोक लगाने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस संजय करोल खण्डपीठ ने विजय कुमार सिंह की जनहित याचिका को सुनते हुए विधान सभा चुनाव में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। इसी तरह की जनहित याचिका को आज ही सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया है। विधान सभा चुनाव कार्यक्रम पर रोक लगाने का कानूनी आधार , जो जनहित याचिकाकर्ता ने दिया था ,उसे हाई कोर्ट ने अतार्किक व अनुमानित कहा ।
जनहित याचिकाकर्ता ने देवघर (झारखण्ड ) के बाबा धाम श्रावणी मेला को स्थगित होने को कानूनी आधार बनाया था ,क्योंकि इस वजह से हर साल बिहार से जाने वाले लाखों श्रद्धालु पूजा करने से रोक दिए गए थे । निर्वाचन आयोग की तरफ से एडवोकेट सिद्धार्थ ने इस जनहित याचिका को बगैर किसी तथ्यों और आंकड़ों के बिना दायर किया था।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश