September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

बिहार विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने से पटना हाईकोर्ट का इनकार, जनहित याचिका हुई खारिज

पटना: पटना हाई कोर्ट ने बिहार विधान सभा चुनाव पर कोरोना महामारी के मद्देनजर , रोक लगाने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस संजय करोल खण्डपीठ ने विजय कुमार सिंह की जनहित याचिका को सुनते हुए विधान सभा चुनाव में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। इसी तरह की जनहित याचिका को आज ही सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया है। विधान सभा चुनाव कार्यक्रम पर रोक लगाने का कानूनी आधार , जो जनहित याचिकाकर्ता ने दिया था ,उसे हाई कोर्ट ने अतार्किक व अनुमानित कहा ।

जनहित याचिकाकर्ता ने देवघर (झारखण्ड ) के बाबा धाम श्रावणी मेला को स्थगित होने को कानूनी आधार बनाया था ,क्योंकि इस वजह से हर साल बिहार से जाने वाले लाखों श्रद्धालु पूजा करने से रोक दिए गए थे । निर्वाचन आयोग की तरफ से एडवोकेट सिद्धार्थ ने इस जनहित याचिका को बगैर किसी तथ्यों और आंकड़ों के बिना दायर किया था।