PATNA: जेडीयू (janta dal united) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (chief minister nitish kumar) ने सोमवार को वर्चुअल रैली निश्चय संवाद के जरिए चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी। जदयू प्रदेश मुख्यालय में नवनिर्मित कर्पूरी सभागार में रैली सुबह 11:30 बजे शुरू हुई। इसके लिए सभागार में बड़ा मंच बनाया गया था, जिसमें सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए 15 नेताओं के बैठने की जगह बनाई गई। इसके साथ ही बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन के जरिए पूरे प्रदेस से जेडीयू नेता कार्यकर्ता और लोगों ने नीतीश कुमार का संबोधन सुना। इसके लिए पार्टी नेताओं ने जगह-जगह एलइडी, प्रोजेक्टर लगाये थे। नीतीश कुमार (chief minister nitish kumar) ने दो घंटे पचास मिनट तक रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता मालिक है और जनता फैसला करेगी। आगे भी मौका मिलेगा तो काम करेंगे। चुनाव आयोग सभाओं को लेकर तय करेगा उसी तरीके से आपलोगों के बीच आएंगे।
जेडीयू (janta dal united) की रैली में नीतीश कुमार (nitish kumar) ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि चंद्रिका राय और उनकी पुत्री के साथ क्या व्यवहार हुआ ? पढ़ी-लिखी लड़की के साथ क्या व्यवहार हुआ ? नीतीश कुमार ने कहा कि मैं परिवार के मामलों में नहीं जाना चाहता लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के साथ क्या व्यवहार हुआ सभी जानते हैं ?
नीतीश कुमार (nitish kumar) ने नियुक्ति को लेकर आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि 1990 से 2005 के बीच 90 हज़ार के आसपास नौकरी दी गई थी। हमारे राज में 6 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है। इसमें कई विभाग के आँकड़े नही जोड़े गए हैं। लोग रोज़गार की बातें कहते हैं। हमें अगली बार मौका मिलेगा तो और कई काम करेंगे। हमने शराबबंदी और नशामुक्ति का काम किया है।
वर्चुअल रैली के संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (chief minister nitish kumar) ने कहा कि आज बिहार में प्रतिदिन एक लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना जांच हो रही है। जांच में शीघ्रता के लिए राज्य सरकार 10 आरटीपीसीआर मशीन खरीद रही है। राज्य में पर्याप्त संख्या में आईसीयू बेड हैं। अस्पताल हर स्थिति के तैयार हैं। मेडिकल किट, डॉक्टर से परामर्श सुविधा, कॉल सेंटर के माध्यम से भी लोगों को परामर्श दिया जाता है। कोरोना से अगर किसी की मृत्यु होती है, तो राज्य सरकार ने चार लाख रुपये की मदद का प्रावधान किया है।
आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (chief minister nitish kumar) ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि भागलपुर के विक्रमशिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास हमारी सरकार ने किया। आज वहां भूमि का काम हो गया है। वहीं नालंदा विश्वविधालय जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार शिक्षा की भूमि है। नालंदा विश्वविद्यालय के लिए कानून बनवाये, ताकि उसका सर्वाइवल हो सके।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (chief minister nitish kumar) ने आगे कहा कि बिहार में बाढ़ की वजह से 16 से भी ज्यादा जिले प्रभावित हुए हैं। हम एयर ड्रॉपिंग के माध्यम से लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं। जरा याद कीजिये कि आपदा के वक्त पहले क्या करते थे। बाढ़ आया, फिर सूखा आया, फिर बाढ़ आया। 83 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ प्रभावित हुए। सामुदायिक किचन से पूरे राज्य में 10 लाख लोगों को खाना खिलाया। साथ ही कोरोना की जांच भी करवायी।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
गिरिडीह के डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन, परिसंपत्तियों का भी वितरण
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन