April 30, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: जीतन राम मांझी ने बताई दिल की बात, कहा- इमामगंज की जनता चाहेगी तो दोबार लड़ूंगा चुनाव

MANOJ MISHRA, DUMARIYA, GAYA: पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को डुमरिया के बोदीबिगहा में कहा कि राजनीति में लोग काम कम करते हैं, पर चर्चा अधिक करते हैं। पर हम काम करने में विश्वास रखते हैं। हमें चर्चा में रहने की आदत नहीं है। हमारा ध्यान हमेशा काम पर रहता है। मांझी बोदीबिगहा में करीब 30 लाख रुपये की लागत से 3 योजनाओं सामुदायिक भवन, शौचालय व पीसीसी  सड़क का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थें।

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने आगे कहा कि यहां तीनों प्रखंड के दो-दो विकास कार्यों का उद्घाटन करने आया हूं। उन्होंने किसी पर भी राजनीतिक बयान नहीं दिया। पर स्थानीय राजनीति पर कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि हमने पांच साल में क्या किया?  पांच सालों में कई योजनाओं पर काम किया पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में क्या किया, वे भी बताएं। हम शांति चाहते हैं। जहां जाते हैं, अमन-चैन के लिए काम करते हैं। इमामगंज की जनता ने मुझे बिना वोट मांगे ही विधायक बनाया, इसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं।

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि इसके पूर्व यहां की जनता को  राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार होना पड़ता  था। हमने ऐसा नहीं होने दिया। हम दुश्मन को दुश्मन नहीं मानते हैं। उनके भी खुशी व शांति के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इमामगंज की जनता व कार्यकर्ता चाहेगी तो पुनः यहां से चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं ।क्योकि व्यस्तता बढ़ जाती है । यह लड़ाई आपको ही लड़ना है।

वहीं इस समारोह में कई वक्ताओं व समर्थकों ने पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह को वजीरगंज से टिकट देने की मांग उठाई।  विजय कुमार सिंह व अन्य लोगों ने कहा कि डुमरिया के इतिहास में अबतक एक भी व्यक्ति विधायक नहीं हुए हैं। इसलिए इन्हें चुनावी टिकट दिया जाए। इस पर मांझी ने कहा कि अनुज कुमार सिंह क्षेत्र व जिले के विकास के लिए तत्पर रहते हैं। इनके लिए हम प्रयास करेंगे । मांझी ने किसी पर राजनीति बयान न देकर अपने जीवन में कई अनछुए पहलुओं का जिक्र किया। मगही में अपने संबोधन में कहा कि ‘जिउतिया पर्व पर मेरा जन्म हुआ, इसलिए मां ने जीतन नाम रखा।’

इस मौके पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi)  ने अपने फंड से कई विकास योजनाओं का जिक्र किया। पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि मांझी ने डुमरिया की विकास तेजी से कराई । नक्सल कोटे से भंगिया से हाईस्कूल डुमरिया तक अठारह चौड़ी सड़क बनाई जा रही है । वहीं बोदीबिगहा कोई काम नहीं हुआ था, अब तीस लाख की योजना से तीन कार्य हुए। फिर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को यहां से चुनाव लड़ने के लिए अनुरोध किया ।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को मास्क व साबुन का वितरण किया गया। वहीं रामेश्वर यादव, दिलीप पासवान, जैदी खां, संतन सिंह, परवेज खान, पशुपति दास, अनिल राय आदि ने सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र मांझी ने की। वहीं संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव पाठक ने की।