NEWS DESK: सुपौल में लगातार हो रही बारिश से जहां आम लोग त्रस्त है, वहीं तटबंध के अंदर बसे हजारों लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बन गयी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कोसी के जलस्तर में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. कोसी बराज से 1.5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी का डिस्चार्ज किया गया है, जिसके चलते तटबंध के अंदर के सैकड़ों गावों में बाढ़ का पानी फैल गया है, जिससे खेतों मे लगी फसल का भी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अंदर फंसे लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल देने की गुहार लगाई है.
बता दें कि तटबंध के अंदर सदर प्रखंड के अलावा वसंतपुर, सराय गढ़, किसनपुर, निर्मली और मरौना प्रखंड के सैकड़ों गाँव बसते हैं, ऐसे में जब जब तटबंध के अंदर कोसी का पानी बढ़ता है, यहां के लोगों में अफरातफरी का आलम हो जाता है।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश