September 23, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

कोसी बराज

सुपौल में कोसी नदी का लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, कोसी बराज से छोड़ा गया 1.5 लाख क्यूसेक पानी, लोगों में दहशत

NEWS DESK: सुपौल में लगातार हो रही बारिश से जहां आम लोग त्रस्त है, वहीं तटबंध के अंदर बसे हजारों लोगों में त्राहिमाम की स्थिति बन गयी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कोसी के जलस्तर में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. कोसी बराज से 1.5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी का डिस्चार्ज किया गया है, जिसके चलते तटबंध के अंदर के सैकड़ों गावों में बाढ़ का पानी फैल गया है, जिससे खेतों मे लगी फसल का भी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अंदर फंसे लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल देने की गुहार लगाई है.

बता दें कि तटबंध के अंदर सदर प्रखंड के अलावा वसंतपुर, सराय गढ़, किसनपुर, निर्मली और मरौना प्रखंड के सैकड़ों गाँव बसते हैं, ऐसे में जब जब तटबंध के अंदर कोसी का पानी बढ़ता है, यहां के लोगों में अफरातफरी का आलम हो जाता है।