September 19, 2024

Today24Live

Voice Of All

नवटोली में बलान नदी का डायवर्सन बहा

मधुबनी के नवटोली में बलान नदी का डायवर्सन बहा, दर्जनों गांव में घुसा पानी, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

NEWS DESK: मधुबनी में मानसून की पहली दस्तक में ही बह गया डायवर्सन. जी हां, जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के नवटोली घाट पर बलान नदी में बना डायवर्सन. मानसून के पहली दस्तक में ही बह गया. डायवर्सन बहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के दर्जन से अधिक गावों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया. गांव के लोगों को अब बाबूबरही बाजार आने के लिए तकरीबन दस किलोमीटर अधिक घूम कर आना पर रहा है. वहीं पैदल , साईकिल या बाइक से निकट बलान नदी पर बने चचरी पुल होकर बाबूबरही बाजार पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक की वजह से आम जनता को परेशानी उठाना पर रहा है. अभी कम वर्षा हुई है. इसलिए संबंधित पदाधिकारी के पहल से जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो, जिससे आम जनता को बाढ़ पानी में रोटी कपड़ा और स्वास्थ्य का दिक्कत ना हो।