सीएम नीतीश कुमार (CM NITISH KUMAR) सूबे में सुखाड़ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने मुंगेर प्रमंडल में कई जिलों में सुखाड़ को लेकर निरीक्षण किया. सीएम सबसे पहले शेखपुरा पहुंचे…इस दौरान वे बरबीघा-शेखपुरा मुख्य सड़क पर लालूनगर के पास रुके. जहां सड़क किनारे खाली पड़े खेतों को देखा. सुखाड़ के कारण जिले में इस बार धान की रोपाई कम हुई है. वहीं धान की रोपाई कई स्थानों पर होने के बाद भी पानी की कमी के कारण धान की फसलें सुखाड़ की मार झेल रही है. सीएम (CM NITISH KUMAR) ने जमुई में भी कई इलाकों का दौरा किया. तो वहीं लखीसराय के हलसी प्रखंड स्थित घोंगसा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से सुखाड़ की स्थिति की जानकारी ली.
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों का हाल-चाल पूछा. सीएम (CM NITISH KUMAR) के साथ अधिकारियों का एक दल भी मौजूद था. जिसमें कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम (CM NITISH KUMAR) ने किसानों से बातचीत भी की. दरअसल सीएम नीतीश कुमार को हवाई सर्वेक्षण करना था लेकिन खराब मौसम होने के कारण वे सड़क मार्ग से ही रवाना हो गए और सड़क मार्ग से ही घूमते हुए जिलों का निरीक्षण किया. बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं के बराबर हुई है जिसके कारण सुखाड़ की स्थिति हो गई है. धान की फसल की रोपाई नहीं हुई है, जिसके कारण किसानों को काफी चिंता सता रही है. सीएम लगातार जिलों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश