NEWS DESK: सोमवार को सदन में 2021-2022 का बजट (Budget) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश किया. आईये इस आम बजट में बिहार की झोली में क्या आया इसकी जानकारी आपको देते हैं. आम बजट में भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत देश भर में सड़क का निर्माण करने का जिक्र किया गया है. इसके तहत बिहार में करीब 700 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण किया जाएगा. वहीं पटना से बनारस और गुवाहाटी के लिये हाईस्पीड ट्रेन (High Speed Train) चलाने का भी जिक्र इस आम बजट में किया गया है. साथ ही बिहार की स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना देश भर में लागू की जाएगी. इस बार के बजट में बिहार को पहले के मुकाबले अधिक कर्ज देने का प्रावधान किया गया है. लेकिन लोगों को पटना मेट्रो को लेकर इस बजट (Budget) से काफी उम्मीद थी जिसका जिक्र इसमे नहीं किया गया है. जिससे बिहार के लोगों को थोड़ी निराशा जरूर हुई है.
पटना से बनारस और गुवाहाटी के लिये हाईस्पीड ट्रेन (High Speed Train) चलाने की घोषणा रेल बजट के तहत की गई है. पटना से बनारस पहुंचने में हाईस्पी़ड ट्रेन चलने से दो घंटे जबकि गुवाहाटी पहुंचने में पांच घंटे लगेंगे. इसके लिए पटरियों को दुरूस्त करने का काम जल्द ही पूरा होगा. बता दें कि पटना से बनारस की दूरी 245 किलोमीटर जबकि गुवाहाटी की दूरी 886 किलोमीटर है. इसके अलावा बजट में डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडर का जिक्र है. इसके तहत सोनपुर- गोमो रेलखंड को डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडर के रूप में विकसित किया गया है.
आम बजट में बिहार को क्या मिला ?
भारतमाला प्रोजेक्ट के इन सड़कों का होगा निर्माण:
पटना- सासाराम- 136 किलोमीटर
आरा- मोहनियां- 115.55 किलोमीटर
औरंगाबाद- दरभंगा- 272 किलोमीटर
भजनपुर- किशनगंज- 104 किलोमीटर
रामनगर- कच्ची दरगाह- 14 किलोमीटर
एम्स- अदालवारी- 14 किलोमीटर
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI