न्यूज़ डेस्क, पटना: बिहार सरकार के वृक्षारोपण मिशन 2.51 में बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड ने एक अच्छी पहल करते हुए राज्य के सभी जिला के मुतावल्ली, प्रबंधक, जिला औकाफ समिति, प्रबंध समिति को पत्र जारी कर उस जिला की खाली जमीनों को चिन्हित करते हुए निदेश दिया है कि आवश्यकतानुसार वो अपने अपने जिले के मस्जिद, कब्रिस्तान, कर्बला, इमाम बारगाह आदि की खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण कराने में सरकार का सहयोग करें। इस संबंध में सभी जिला के जिला फॉरेस्ट ऑफिसर और जिला नोडल अफसर से संपर्क स्थापित कर अपनी ओर से वृक्षारोपण मिशन में हर संभव सहायता करें। इस पत्र की प्रतिलिपि भी उस जिला के जिला फॉरेस्ट ऑफिसर को भेज दी गई है।
बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने बताया कि इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार के संयुक्त सचिव सह निदेशक के कई पत्र बोर्ड को प्राप्त हुए हैं जिस पर गौर करते हुए शिया वक्फ बोर्ड ने राज्य के पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, सिवान, मोतिहारी, रोहतास, समस्तीपुर आदि जिलों में कब्रिस्तान मस्जिद इत्यादि की खाली जमीनों को चिन्हित करते हुए निदेश जारी किया है। खाली और बेकार पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण होने से वह स्थान खूबसूरत भी लगेंगे और इससे पूरे इलाके में हरियाली की वजह से वातावरण भी बेहतर होगा।
चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने कहा कि यह भी बताना आवश्यक है कि राज्य में वक्फ की जिन जमीनों पर वृक्षारोपण कराया जाएगा उसका मालिकाना हक सिर्फ वक्फ बोर्ड का ही होगा इसमें कोई संदेह नहीं है क्योंकि अक्सर लोगों को यह गलतफहमी हो जाती है कि अगर सरकार वक्फ की किसी जमीन पर निर्माण कार्य कराती है या कोई निवेश करती है तो वह सरकार के अधीन चला जाता है और सरकार का उस पर हक हो जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। वक्फ एक्ट में एक कानून शुरू से आज तक है कि वक्फ की जमीन हमेशा वक्फ ही रहेगी उसका कोई भी उपयोग करें मगर वह सम्पत्ति वक्फ की ही रहेगी। सरकार ने वृक्षारोपण मिशन 2.51 द्वारा खाली जमीनों में वृक्षारोपण कराने का अच्छा निर्णय लिया है शिया वक्फ बोर्ड इसकी भरपूर सराहना और प्रशंसा करता है। क्योंकि जहां और जिस देश में भी हरियाली ज्यादा होती है वहां बीमारी कम होती है और सेहतमंदि ज्यादा होती है। मेरी जनता से भी अपील है कि वह सरकार के इस मिशन में अपना पूरा पूरा सहयोग दें ताकि सरकार के वृक्षारोपण मिशन को अच्छे और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके तथा लोगों को इसका लाभ मिल सके।
More Stories
पटना के सुल्तानगंज पुलिस की यातना से एक बुजुर्ग की गई जान, परिजनों का आरोप, ये कैसी पुलिस ?
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज