अशोक शर्मा, इमामगंज, गया: गरीब अधिकार दिवस के अवसर पर पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने इमामगंज प्रखंड के रानीगंज में प्रवासी मजदूरों को सम्मानित किया और भूख से मरे प्रवासी मजदूरों के हित के लिए सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए थाली बजाई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक भाइयों जो देश का निर्माण कार्य में भूमिका निभाते हैं, वह श्रमिक भाई हरियाणा से चले आए, पंजाब से चले आए तो वहां की खेत में तैयार गेहूं की फसल खेत में खड़ी रह गई । फैक्टरियां भी बंद हो गई। इस तरह से पूरे देश में हमारे बिहार के प्रवासी मजदूरों अपने घर लौटें, जिससे समूचित देश में कल कारखाने बंद हो गए। उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी मजदूर जब घर लौट रहे थे तो रास्ते में भूख कि आहत से उनकी मौत हो गई। कितने मजदूर भाइयों के ऊपर ट्रेन गुजर गई, जिससे मौत हो गई। सरकार सिर्फ झूठा वादा करती है, ढोंगी है सरकार।
More Stories
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान