October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

Patna: फिर से खुल गया आपका पसंदीदा Restaurant Foodrink, फिर से लीजिये लज़ीज़ खाने का मज़ा।

अगर आप हैं खाने के शौकीन
जायका में आप नहीं करते हैं Compromise
मगर लॉकडाउन में जबान हो चुका है फीका
तो आप बस चले आइये Foodrink
जहां इंतज़ार कर रहा है आपका लज़ीज़ पकवान

न्यूज़ डेस्क पटना: जी हां, पटना के सुल्तानगंज में स्तिथ Foodrink एक बार फिर पटना वासियों के लिए खुल चुका है. लॉक डाउन में पूरे पाबन्दी और संक्रमण का ख्याल रखते हुए लौट आया है आप का अपना Foodrink restaurant. 14 जून से foodrink आपकी सेवा में फिर हाज़िर है।

लजीज पकवान जो रहेगा सदा आपको याद

यहाँ आप लज़ीज़ और उम्दा किस्म के खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। या फिर फ़ास्ट फ़ूड का भी मज़ा ले सकते हैं।पूरे फैमिली के साथ आप टेस्ट जार सकते मुगलई पकवान वो भी पूरे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ।

आपका पसंदीदा खाना बस एक कॉल में घर तक

अगर आप घर बैठे Foodrink के पकवान का मज़ा लेना चाहते हैं तो भी कोई बात नहीं। होम डिलीवरी की सुविधा भी आपको यहाँ मिल जायेगी। यहाँ फ़ूड पैकेजिंग का भी पूरा इंतेज़ाम किया गया है। ताकि आप अगर घर खाना ले जा कर पूरे फैमिली के साथ खाना चाहते हैं तो, झटपट गर्मागर्म खाना पैक करवाइये और पूरे परिवार के साथ लज़ीज़ खाने का मज़ा लीजिये। तो खाना आर्डर करने के लिए डायल कीजिये 7091979497 और झपट आपके घर पहुंचेगा आपका पसंदीदा खाना।