December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

आरा में शहीद चंदन कुमार के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, परिजनों को सौंपा 2 लाख रुपये का चेक

आरा : लद्दाख में शहीद हुए चंदन कुमार के पैतृक गांव ज्ञानपुरा पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परिजनों से मुलाकात की । तेजस्वी ने शहीद के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी । परिजनों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस दौरान शहीद के परिजनों तेजस्वी यादव को एक मांग पत्र सौंपा , जिसमें परिजनों ने सड़क का नाम शहीद चंदन कुमार के नाम करने, गांव में स्टेडियम का निर्माण और शहीद स्मारक बनाने की मांग की । इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह सरकार से लगातार यह मांग करते हैं कि देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले वीर सैनिकों के परिवार के सदस्यों को एक निश्चित राशि दी जाए। परिवार के मांग पत्र पर उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार के बात करने की बात कही ।