HIGHLIGHTS:
- कांग्रेस के समीर सिंह ने किया नामांकन
- कांग्रेस से तारिक अनवर की जगह समीर सिंह ने किया नामांकन
- एमएलसी चुनाव के लिए किया नामांकन
- आखिरी दिन कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी
- कांग्रेस के तारिक अनवर नहीं कर सके नामांकन
- तारिक अनवर के वोटर आईडी में दिल्ली का एड्रेस
- समीर सिंह हैं अभी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष
- दादा बनारसी प्रसाद सिंह तीन बार रह चुके हैं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद
- पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह भी रह चुके हैं बिहार कैबिनेट में मंत्री
न्यूज डेस्क, पटना: कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी के रूप में आज समीर कुमार सिंह ने नामांकन कर दिया. नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो हमें जिम्मेवारी पार्टी की तरफ से दी गई है, उसे पूरी तरह से निभाने का काम करूंगा. जो जनता के विषय हैं, उन विषयों को लेकर आवाज सदन में उठाऊंगा. इससे पहले कांग्रेस ने अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार को आनन फानन में बदल दिया. दरअसल घोषित उम्मीदवार तारिक अनवर का नाम बिहार के वोटर लिस्ट में नहीं है. जबकि नियम के मुताबिक, उम्मीदवार को बिहार का मतदाता होना चाहिए. नामांकन से ठीक पहले तकनीकि कारणों से कांग्रेस को नए प्रत्याशी समीर कुमार सिंह के नाम की घोषणा करनी पड़ी.
राजनीति विरासत में मिली है समीर सिंह को
मुंगेर जिले के मूल निवासी समीर कुमार सिंह अभी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष है. और कांग्रेस से इनका पुराना रिश्ता रहा है. इनके दादा बनारसी प्रसाद सिंह तीन बार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और इनके पिता राजेन्द्र प्रसाद सिंह भी बिहार में कैबिनेट मंत्री रह चुके है. समीर कुमार सिंह 2008 में भी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये थे. मदन मोहन झा के कार्यकाल में भी उन्हें दुबारा कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. उनको एमएलसी का प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने अपने एक पुराने कार्यकर्ता को सम्मानित किया है.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI