अशोक शर्मा, गया: 2011 से लगातार संचालित हो रहे नक्सल प्रभावित इलाका नदरपुर में नालंदा पब्लिक स्कूल+ इंस्टीट्यूट के बच्चों ने हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दिखाया अपना जलवा । सन्नी कुमार ने 425 अंक लाकर अपने पंचायत का किया नाम रौशन तो वहीं प्रेम कुमार ने 423 अंक लाकर किया नाम रौशन। अतिरिक्त कुछ इस प्रकार है चंदन कुमार 385, नंदकिशोर कुमार 383, नीतीश कुमार 379, उमेश कुमार 378, प्रिती कुमारी 365 । उपर्युक्त छात्रों के अलावा और भी कई होनहार छात्रों की परिणाम 360+ रहा है।
इस कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर विजय विद्यार्थी प्रिंसिपल अर्जुन कुमार वॉइस प्रिंसिपल किशोरी कुमार ने उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं साथ ही भविष्य में सदा आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस कोचिंग संस्थान का बेहतरीन परिणाम के तीन कारण हैं विश्वास, धैर्य, एवं परिश्रम। ये सभी छात्र गवर्मेंट +2 हाई स्कूल अमारूत के हैं।
More Stories
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान