May 5, 2024

Today24Live

Voice Of All

Gaya lockdown: डुमरिया के पंजाब में दर्जनों मजदूर लॉक डाउन में फंसे।

मनोज मिश्रा, डुमरिया, गया: घर में खुशियां लाने सपने के साथ शहरों में गए मजदूरों की हालत खराब हो गई है ।डुमरिया प्रखंड के करीब 37 लोग पंजाब राज्य के बरनाला में फंसे हुए हैं । वहां रह रहे मजदूरों को भोजन पानी की समस्या हो गई है । यह मजदूर के केबुल लाइन में काम करते हैं । लेकिन अब काम खत्म होने के बाद ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

भदवर थाना क्षेत्र के दूधपनिया,वरबाडीह ,बिचलीटांड़ गांव के रहने वाले मजदूर संजय यादव, उमेश यादव, गोरा ,भोला गणेश सहित करीब तीन दर्जन लोग फंसे हुए हैं ।उनके सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है ।संजय यादव ने बताया कि हम लोगों को कभी भोजन मिलता है, कभी नहीं मिल पा रहा है। हम लोग मुसीबत में फंसे हुए हैं और आने के लिए कोई जानकारी नहीं मिल रही है। सहायता केंद्र का भी फोन नहीं लग रहा है। मदद नहीं हो रहा है, हम लोग बरनाला के तापा शहर में फंसे हुए हैं। घर आने का कोई साधन नहीं है। सरकार हमें घर भेजने में मदद करें।