PATNA: पटना में अपराधियों और शराबियों का हौसला सर चढ़कर बोल रहा है। पटना पुलिस घटना होने की शिकायत के बाद घटनास्थल पर पहुंचने से पहले लिखित देने की बात करती है। रामकृष्णन थाना के जगनपुरा में बीती रात नशे में धुत 5 लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
तोड़फोड़ करने के बाद यह सभी दुकान के बाहर ही खड़े थे, तभी दुकानदार ने पूरे मामले की जानकारी थानेदार को दी लेकिन थानेदार का कहना है कि आप लिखकर दीजिए हम बाद में देखेंगे। लगातार दुकानदार यह कह रहा था कि वे सभी दुकान के बाहर खड़े हैं लेकिन थानेदार साहब आने को तैयार नहीं हुए। पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं दुकानदार ने थानेदार से बातचीत की बात रिकॉर्ड कर ली है। अब आप पटना पुलिस की कार्यशैली को समझिए।
More Stories
पटना के सुल्तानगंज पुलिस की यातना से एक बुजुर्ग की गई जान, परिजनों का आरोप, ये कैसी पुलिस ?
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज