December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

PATNA: मोबाइल दुकान में मारपीट और तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई तस्वीर, फोन करने पर भी नहीं आए थानेदार

PATNA: पटना में अपराधियों और शराबियों का हौसला सर चढ़कर बोल रहा है। पटना पुलिस घटना होने की शिकायत के बाद घटनास्थल पर पहुंचने से पहले लिखित देने की बात करती है। रामकृष्णन थाना के जगनपुरा में बीती रात नशे में धुत 5 लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

तोड़फोड़ करने के बाद यह सभी दुकान के बाहर ही खड़े थे, तभी दुकानदार ने पूरे मामले की जानकारी थानेदार को दी लेकिन थानेदार का कहना है कि आप लिखकर दीजिए हम बाद में देखेंगे। लगातार दुकानदार यह कह रहा था कि वे सभी दुकान के बाहर खड़े हैं लेकिन थानेदार साहब आने को तैयार नहीं हुए। पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं दुकानदार ने थानेदार से बातचीत की बात रिकॉर्ड कर ली है। अब आप पटना पुलिस की कार्यशैली को समझिए।