May 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव रक्षा अभियान समिति ने लगाया पेड़, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प।

अविनाश गुप्ता, शेरघाटी, गया: शेरघाटी प्रखंड के युवाओं ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव रक्षा अभियान समिति के अध्यक्ष सह संस्थापक कवि मुकेश,वार्ड पार्षद भरत चौधरी, चन्दन कुमार गुप्ता, मो. आशिफ इकबाल, सुजीत विश्वकर्मा, राजेश कुमार, संजय सागर, दिलीप कुमार ने जय प्रकाश चौक के समीप जय प्रकाश पार्क में वृक्षारोपन किया।

इस अवसर पर कवि मुकेश ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एंव सुरक्षित रखने के लिए पेड़ महत्वपूर्ण घटक है। इसलिए हर इंसान को कम से कम एक पेड़ अवश्य ही लगाना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा भी जल जीवन हरियाली का कार्यक्रम वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है। किन्तु दूसरी ओर कुछ लोग पेड़ को काटने में लगें हैं। ऐसे लोगों को वृक्षारोपण के फायदे और नुकसान के बारे में बताकर जागरूक करने की जरूरत है।