ASHOK SHARMA, GAYA: राष्ट्रीय सेवा योजना से सीख लेकर अपने परिवार वालों का भी जन्मदिन विशाल राज गरीबों के साथ मनाने का कार्य कर रहे हैं. इंडिया की मुहिम जन्मदिन के रंग राष्ट्र निर्माण के संग को आगे बढ़ाते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विशाल राज ने अपनी छोटी बहन सृस्टि सेजल उर्फ तनु का जन्म दिवस के अवसर पर गोद लिए हुए स्लम एरिया के बच्चों के बीच मिठाई बांटकर मनाया. साथ ही साथ अन्य युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपने जन्मदिन को निजी खुशी के तौर पर ना मनाकर सार्वजनिक खुशी के तौर पर मनाएं. ताकि हम अपने सपनों के भारत का निर्माण कर सकें. विशाल राज ने बताया कि हमने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर यह सीखा है कि हमे खुद के बारे में ना सोचकर दूसरों के बारे में सोचना चाहिए. जिसकी शुरूआत हम अपने घर से कर रहे हैं. और आने वाले समय मे सारे युवाओं को यह बताना है कि जन्मदिन मनाने की असली खुशी जरूरतमंद लोगों के बीच खुशी बांट कर मिलती है.
वहीं स्लम एरिया के स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए तनु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बच्चे इस तरह के नेक कार्य में भागीदारी बनते हैं तो सच में एक दिन भारत हमारे सपनों के भारत जैसा बनेगा. वहाँ के लोगों ने तनु को उपहार के तौर पर ढ़ेर सारा आशीर्वाद एवं प्यार दिया.
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा