मनोज मिश्रा, डुमरिया, गया: डुमरिया प्रखंड में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रवासी मजदूरों की कराई गई जांच में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । इन मरीजों में एक महिला भी शामिल है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मवीर कुमार ने बताया कि इसमें दो दिल्ली व एक गुजरात से आये हैं । जिन्हें मैगरा क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया था। जो अवधि पूरा होने पर अपने घर पर ही होम क्वारंटाइन पर थे। स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर डुमरिया के प्रवासी और यहां रह रहे 35 लोगों का सैंपल लिया गया था। जिसे कोरोना जांच के लिए पटना लैब भेजा गया था। जहाँ से तीन का पॉजिटिव होने का रिपोर्ट आया है।
रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा गया से एंबुलेंस भेजा । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों मरीजों को सुरक्षा कीट पहनाकर गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार सभी मरीजों के परिजनों व संपर्क वाले को होम क्वारंटाइन पर रहने का निर्देश दिया गया है। इन सभी की स्वास्थ्य जांच कराई जायेगी। हालांकि इन मरीजों में कोई लक्षण अबतक नहीं दिखा है।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश