AVINASH GUPTA, SHERGHATI, GAYA: गया के बाराचट्टी प्रखंड के सरवां पंचायत के ग्राम मानीचक में पीडीएस (PDS) विक्रेता द्वारा अनाज और किरासन तेल में कटौती कर उपभोक्ताओं को वितरण करने का आरोप है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद उपभोक्ता संरक्षण केंद्र बाराचट्टी शाखा द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है। ग्राम मनीचक के पीडीएस विक्रेता देवनन्दन प्रसाद के खिलाफ मिली शिकायत के बाद मामले की जांच करने पहुँचे उपभोक्ता संरक्षण केंद्र के सदस्यों ने ग्राम मनीचक के कई उपभोक्ताओं से मिले और मामले का सर्वेक्षण किया।
इस मौके पर उपस्थित उपभोक्ता संरक्षण शाखा प्रभारी राहुल कुमार भारती ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है। इसमें भी विक्रेता द्वारा कटौती करके वितरण किया जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विक्रेता निर्धारित वजन से कम और निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूला जा रहा है। कुछ उपभोक्ता का कहना है कि ये जन वितरण प्रणाली विक्रेता बाजार भाव से भी ज्यादा रेट वसुलते हैं। इससे कम में तो बाजार में राशन मिल जाता है। साथ ही शिकायत करने पर दुर्व्यवहार के साथ पेश आते हैं। इस प्रकार उपभोक्ताओं के अधिकार का हनन किया जा रहा है। मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागीय एवं संबंधित पदाधिकारियों को नोटिस भेजा जा रहा है।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश