September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

GAYA: चिल्लिम गांव में तालाब में डूबकर युवक की मौत, रात के अंधेरे में फिसल कर गिरा युवक

AVINASH GUPTA, SHERGHATI, GAYA: गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिल्लिम गांव में सोमवार रात्रि एक व्यक्ति के आहार में बने खड्डे में गिर जाने से पानी मे डूबकर मौत हो गई। मृतक शेरघाटी थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव का 35 वर्षीय शंकर मांझी नामक युवक है। मृतक ट्रक चालक था। वो ट्रक चला कर आपने गांव लौट रहा था कि रात के अंधेरे में पैर फिसल जाने के कारण आहार में चला गया और उसकी मौत हो गई।

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को आहार में तैरता देखा। जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं बाद में ग्रामीणों ने व्यक्ति की पहचान मांझी के रूप में की। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को निकाल कर शेरघाटी थाना को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वही युवक मांझी की मौत की सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।