May 3, 2024

Today24Live

Voice Of All

BIHAR विधानसभा के स्पीकर बने विजय कुमार सिन्हा, 12 वोटों से अवध बिहारी चौधरी को हराया

PATNA: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में काफी दाव पेंच और हंगामे के बीच स्पीकर का चुनाव कराया गया। जिसके बाद विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को नया स्पीकर चुन लिया गया है। NDA प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने महागठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी (Avadh Bihari Chaudhary) को हरा दिया। विजय सिन्हा के पक्ष में 126 मत पड़े, जबकि उनके विपक्ष में 114 वोट डाले गये। वोटिंग प्रक्रिया में 240 विधायक शामिल हुए थे।

विधानसभा (Bihar Assembly)  में स्पीकर के चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार चला। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सदन में मौजूद रहने पर सवाल उठाया। इसके बाद आरजेडी नेता वेल में आ गये और हंगामा करने लगे। उधर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने नियमों का हवाला दिया और मुख्यमंत्री को सदन में मौजूद रहने की बात कही। इसके बाद भी आरजेडी विधायक मानने को तैयार नहीं हुए। हंगामा बढ़ता देख प्रोटेम स्पीकर  जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) ने 5 मिनट के लिये सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई और मतों का विभाजन कराया गया। NDA प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को 126 मत मिले। महागठबंधन प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी (Avadh Bihari Chaudhary) को 114 मत मिले। जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने विजय कुमार सिन्हा की जीत का एलान किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक साथ मिलकर विजय कुमार सिन्हा को कुर्सी पर बैठाया। सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता अजय शर्मा, वीआईपी नेता मुकेश सहनी, हम नेता जीतनराम मांझी और एआईएमआईएम नेता अख्तरूल इमान ने पदभार संभालने के बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को बधाई दी। बता दें कि विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) लखीसराय से चौथी बार विधायक बने हैं। नीतीश कुमार की पिछली सरकार में वह श्रम संसाधन मंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं।