पटना- लालू प्रसाद परिवार में झगड़ा फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये झगड़ा दिनोंदिन थमने की बजाए बढ़ता ही दिखाई दे रहा है. जगदानंद सिंह मामले पर शुरु हुआ विवाद अब तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच का विवाद बन गया है. तेज प्रताप भी शनिवार की शाम दिल्ली का रुख कर लिया. वो दिल्ली पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि वो अपनी बहनों से राखी बंधाने दिल्ली आए हैं. लेकिन देखा जाए तो उनका ये दिल्ली दौरा राजनीतिक ही है.
तेज प्रताप अपने पिता लालू प्रसाद से मिलकर इस मसले का कोई ठोस हल निकालना चाहते हैं. इसी सिलसिले में तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है. रामधारी सिंह दिनकर की कविता पोस्ट कर उन्होंने एक तरह से परिवार की बढ़ती खाईयों और अपने तेवर को ही उजागर किया है.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा