October 10, 2024

Today24Live

Voice Of All

patna news

Patna News: बोरिंग रोड में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, तो किसी को Police ने ही खुद से लगवाए थप्पड़

Patna: पटना के (patna news) बोरिंग रोड चौराहे पर बुधवार रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख पुलिसकर्मी तो हैरान थे ही साथ ही बोरिंग रोड चौराहा (patna news) से गुजरने वाला हर व्यक्ति हैरान रह गया. मामला एक लड़की से जुड़ा था. स्कूटी से यह लड़की जा रही थी और पुलिस वाले ने उसे रोककर पूछा कि आपके पास हेलमेट क्यों नहीं है. इतना पूछना था कि यह लड़की देश के प्रधानमंत्री से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक को क्या क्या नहीं सुना गई, इस पूरी वीडियो में युवती सरकार को को कोस रही है।

वहीं पटना सिटी (patna news) में पुलिस ने लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. दिन के 11 बजे के बाद दुकान खोलने वालों को उठक बैठक कराया. साथ ही लाठी से कुटाई भी की. वहीं एक जगह तो पुलिस ने लोगों को खुद एक दूसरे को थप्पड़ मारने की सजा तक दी. देखिए पूरी खबर वीडियो में.

इसे भी पढ़े:
Patna lockdown के पहले दिन SSP खुद उतरे सड़क पर, दिखाई सख्ती, देखिए वीडियो