Patna: पटना के (patna news) बोरिंग रोड चौराहे पर बुधवार रात एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख पुलिसकर्मी तो हैरान थे ही साथ ही बोरिंग रोड चौराहा (patna news) से गुजरने वाला हर व्यक्ति हैरान रह गया. मामला एक लड़की से जुड़ा था. स्कूटी से यह लड़की जा रही थी और पुलिस वाले ने उसे रोककर पूछा कि आपके पास हेलमेट क्यों नहीं है. इतना पूछना था कि यह लड़की देश के प्रधानमंत्री से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक को क्या क्या नहीं सुना गई, इस पूरी वीडियो में युवती सरकार को को कोस रही है।
वहीं पटना सिटी (patna news) में पुलिस ने लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. दिन के 11 बजे के बाद दुकान खोलने वालों को उठक बैठक कराया. साथ ही लाठी से कुटाई भी की. वहीं एक जगह तो पुलिस ने लोगों को खुद एक दूसरे को थप्पड़ मारने की सजा तक दी. देखिए पूरी खबर वीडियो में.
इसे भी पढ़े:
Patna lockdown के पहले दिन SSP खुद उतरे सड़क पर, दिखाई सख्ती, देखिए वीडियो
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश