साल 2019 तो याद ही होगा आपको
राजधानी पटना में हर तरफ जलजमाव
बारिश के पानी से राजधानी में बाढ़ आ गयी थी
न्यूज़ डेस्क, पटना: अब साल 2020 है। ठीक एक साल बाद क्या सबक लिया हमने ? पटना में 18 जून को जमकर बारिश हुई। रात भर बारिश होने के बाद सुबह का आलम कैसा है। ये हम आपको दिखाते हैं।
पटना के इस सड़क पर नजर डालिये। एक दिन की बारिश ने सड़क को गड्ढे में तब्दील कर दिया है। ये ट्रक इस सड़क में यूँ समां गयी जैसे केक पर चाकू चल गया हो। अभी एक सच्चाई और जान लीजिए। महज़ कुछ दिनों पहले ही इस सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन हुआ क्या, वो आपके आँखों के सामने है।
ये है महेन्द्रू इलाके में NIT कॉलेज जाने वाली सड़क। महज़ 100 मीटर की दूरी पर कॉलेज है। और बड़ी बड़ी सड़क निर्माण के लिए ठेका लेने वाली कंपनी ने ये सड़क यूँ बनायी जैसे केक। जो देखने में तो बिल्कुल चिकना और सपाट दिखता है लेकिन होता है मुलायम मक्खन से भरा। ये सड़क भी जनाब किसी केक से कम नहीं था, देखने में एक दम मक्खन जिसपर ट्रक उँगलियों की तरह धंसती चली गयी। जी हां, ये है असलियत आपके अपने राजधानी पटना की। अभी तो बारिश आयी है। बरसात की ये शुरुआत है। अंजाम क्या होगा आप अंदाज़ा लगा सकते हैं।
पटना से today24live के लिए मासूम आबेदीन की रिपोर्ट।
More Stories
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान