October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

पटना सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे अभिनेता शेखर सुमन, कहा- छोटे शहरों के कलाकार के साथ ऐसा ही होता है, मामले की हो CBI जांच

Patna: फिल्मी कलाकार शेखर सुमन पटना स्थित सुशांत सिंह राजपूत के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही परिवार वालों के साथ काफी समय बिताया. इसके बाद उन्होंने जाते वक्त मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि छोटे शहरों के कलाकार के साथ बॉलीवूड में ऐसा ही होता है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसकी CBI जांच होनी चाहिए. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में शेखर सुमन भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.