May 5, 2024

Today24Live

Voice Of All

PATNA: फुलवारीशरीफ में कोविड-19 जांच शिविर में 4 महीने के बच्चे की भी हुई जांच, एक भी नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव

PATNA: पटना के फुलवारीशरीफ में शनिवार को जिला स्वास्थ्य केंद्र की कोविड-19 जांच टीम पहुंची। जहां नोहसा मध्य विद्यालय के प्रांगन में फ्री जाँच शिविर लगाया गया। इस जांच शिविर में मुहल्लावासियों की कोरोना जाँच की गई।  जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने जाँच कराया। अच्छी बाच ये रही कि 100 से अधीक लोगों की कोरोना जांच की गई लेकिन एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया।

कोरोना को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आ गई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जांच शिविर में मुख्य रूप से मो. शब्बन ने अपने चार महीने के बच्चे और परीवार के लोगों का भी जाँच कराया। सभी लोगों की कोविड-19 की जांच होने के बाद मोहल्लावासियों एक भी मरीज़ नहीं होने से काफी खुश हुए।

कोरोना जाँच टीम को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरशद अब्बास आजाद, मोहम्मद समीर,फखरे आला समेत मोहल्ला के लोगों ने सहयोग किया। अरशद अब्बास आजाद ने सभी लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। साथ ही मोहल्ला वासियों ने फुलवारीशारीफ स्वास्थ्य केंद्र की कोविड-19 टेस्टिंग टीम और स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 का जांच करने के लिए धन्यवाद और बधाई दी।