NEWS DESK: कटिहार में ओवर लोडिंग के कारण किनारे पर आकर नाव डूब गई। इस हादसे में बाल बाल दर्जनों लोग बच गए। घटना कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचयात के नंदनपुर घाट की है। बताया जा रहा है कि केलाबाड़ी गांव के लोग महानंदा नदी के नंदनपुर घाट पर नाव से पहुँच रहे थे। लेकिन क्षमता से अधिक लोग नाव पर सवार होने से किनारे पहुंचते ही नाव डूब गया,। हालांकि राहत की बात यह रही की नाव घाट के पास ही आ कर डूबी है, जिससे घाट के बगल में मौजूद लोगों के पहल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाद में नदी में डूबे लोगों की साइकिल और मोटरसाइकिल भी स्थानीय लोगों के पहल से बाहर निकाल लिया गया है।
देखिए कैसे डूबी नाव, LIVE तस्वीर
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा