October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

KATIHAR: किनारे आते-आते डूबी नाव, किशनगंज से महानंदा नदी के नंदनपुर घाट पर हुआ हादसा

NEWS DESK: कटिहार में ओवर लोडिंग के कारण किनारे पर आकर नाव डूब गई। इस हादसे में बाल बाल दर्जनों लोग बच गए। घटना कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचयात के नंदनपुर घाट की है। बताया जा रहा है कि केलाबाड़ी गांव के लोग महानंदा नदी के नंदनपुर घाट पर नाव से पहुँच रहे थे। लेकिन क्षमता से अधिक लोग नाव पर सवार होने से किनारे पहुंचते ही नाव डूब गया,। हालांकि राहत की बात यह रही की नाव घाट के पास ही आ कर डूबी है, जिससे घाट के बगल में मौजूद लोगों के पहल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाद में नदी में डूबे लोगों की साइकिल और मोटरसाइकिल भी स्थानीय लोगों के पहल से बाहर निकाल लिया गया है।

 

देखिए कैसे डूबी नाव, LIVE तस्वीर