NEWS DESK: कटिहार में ओवर लोडिंग के कारण किनारे पर आकर नाव डूब गई। इस हादसे में बाल बाल दर्जनों लोग बच गए। घटना कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचयात के नंदनपुर घाट की है। बताया जा रहा है कि केलाबाड़ी गांव के लोग महानंदा नदी के नंदनपुर घाट पर नाव से पहुँच रहे थे। लेकिन क्षमता से अधिक लोग नाव पर सवार होने से किनारे पहुंचते ही नाव डूब गया,। हालांकि राहत की बात यह रही की नाव घाट के पास ही आ कर डूबी है, जिससे घाट के बगल में मौजूद लोगों के पहल से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाद में नदी में डूबे लोगों की साइकिल और मोटरसाइकिल भी स्थानीय लोगों के पहल से बाहर निकाल लिया गया है।
देखिए कैसे डूबी नाव, LIVE तस्वीर
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश