November 6, 2024

Today24Live

Voice Of All

बिहार के जिलों में 48 घंटे में हो सकती है जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी, अबतक राज्य में समान्य से 91 प्रतिशत तक हुई बारिश

PATNA: पटना में मौसम विभाग के अधिकारी ने बिहार में 1 जून से 29 जून तक हुई बारिश का ब्यौरा दिया. राज्य में सामान्य से 91 प्रतिशत तक बारिश हुई है और 28 जून से 29 जून सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक मधुबनी में 108 मिली मीटर, मुजफ्फरपुर में 118.4 मिलीमीटर, वैशाली 118.2 मिलीमीटर और सुपौल में 115 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट किया. बताया गया है कि अगले 24 से 48 घण्टे में बिहार के हर जिले में बारिश की सम्भानवा है.