September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Courtesy- today24live

GAYA : जदयू नेता बिंदी यादव और एमएलसी मनोरमा देवी के द्वारा लगातार प्रवासी मजदूरों को कराया जा रहा है भोजन, प्रवासी मजदूरों ने दिया धन्यवाद।

अशोक शर्मा, गया: जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत डोभी स्थित जीटी रोड के समीप जदयू पार्टी के नेता पूर्व चेयरमैन बिंदी यादव, एमएलसी मनोरमा देवी के तत्वधान में 10 दिन से लगातार बिहार के बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी का इंतजाम किया जा रहा है। प्रत्येक दिन तकरीबन 2 हजार प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी करवाया जा रहा है। पूर्व चेयरमैन बिन्दी यादव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के भोजन पानी करवाने का काम चलता रहेगा।

वहीं प्रवासी मजदूरों ने भोजन कर समाजसेवी बिंदी यादव और एमएलसी मनोरमा देवी को धन्यवाद दिया और कहा कि मजदूरों को खाना खिलाने के लिए ह7म हम उनका धन्यवाद करते हैं। साथ ही ये आशा करते हैं कि आगे भी काम समाज सेवा का चालू रखें ताकि दूसरे प्रदेश से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी की सुविधा मिलती रहे।