ASHOK SHARMA, GAYA: गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड स्थित एसएसबी बाराचट्टी 29वीं वाहिनी के कामंडेड राजेश कुमार, श्री बलवीर कुमार सिंह के निर्देश पर बाराचट्टी कैंप के द्वारा केन्दुआ विद्यालय में युवक एवं युवतियों को सस्त्र बल में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दी गई. तथा उन्हें SSB से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूल कैंपस की भी सफाई की गई. और अपने आस पास के गांव तथा शहर को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए काम करने का संदेश दिया गया. वहीं काहुदाग मध्य विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया. साथ ही पर्यावरण कि सुरक्षा हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर कहूदाग पंचायत के मुखिया दीनानाथ प्रजापति, सरपंच शैलेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरजदेव पासवान एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित हुए।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश