April 28, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: क्वारंटाइन सेंटर से 42 प्रवासी श्रमिकों के बीच सामग्री का वितरण कर उन्हें किया गया विदा, डुमरिया में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अलर्ट।

मनोज मिश्रा, डुमरिया, गया: डुमरिया प्रखंड के छकरबंदा पंचायत के मध्य विद्यालय बरहा में संचालित क्वारंटाइन सेंटर से 42 प्रवासी श्रमिकों के बीच शुक्रवार को सामग्री का वितरण किया गया । साथ ही सभी को विदाई दी गई । मुखिया संजय प्रसाद व प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार द्वारा मजदूरों को सरकार से उपलब्ध कराई गये बर्तन, कपड़े,स्वास्थ्य कीट आदि दिया गया । वहीं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी सौंपा। । ये लोग देश के विभिन्न राज्यों से अपने घर आये थे। जिसमें ज्यादातर लोग दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु आदि आये हैं ।

2- डुमरिया: प्रखंड के तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने पर यहाँ सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट हो गई है। प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मवीर कुमार ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के बोधगया ओइशोलेशन पर भेज दिया है । यहां उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है। तीनों मरीजों के घर से तीन किलोमीटर की परिधि वाले सभी घरों में सर्वे किया जा रहा है । जिसमें WHO की टीम, नर्स , आशा व अन्य को लगाया गया है। वहीं इस रिपोर्ट से लोगों में भय बढ़ गया है।