January 15, 2025

Today24live

Voice Of All

GAYA: 7 जून को अमित शाह की वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की बैठक।

अशोक शर्मा, गया: जिले के बाराचट्टी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक विक्की सिंह के मकान में किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हेमराज प्रसाद वर्मा ने किया। इस बैठक में मंडल के पदाधिकारी , मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के साथ साथ पंचायत के प्रभारी ने भाग लिया।
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा एक वर्चुअल रैली के तहत 07 जून 2020, दिन- रविवार को साम 04:00 बजे कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करेंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा भाग लेना है । और सभी प्रभारी अपने अपने पंचायत में जाकर कार्य करने की तैयारी करेंगे ।

इस बैठक में पार्टी केकार्यकर्ता एवं प्रभारी अजय चन्द्रवंशी, भीम प्रसाद, शशी कुमार वर्मा, अभीनय कुमार सिन्हा, बिक्की सिंह(युवा मोर्चा), कमलेश यादव, मदन प्रसाद, शम्भू प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार, उज्जवल कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
वहीं मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस की जनता को हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।