December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

GAYA: 3 जून को जेडीयू के संस्थापक जॉर्ज फर्नांडिस साहेब की जयंती मनाएगी पार्टी, जिले के सभी कद्दावर नेता रहेंगे मौजूद।

अशोक शर्मा, गया: भारत के लोकप्रिय मजदूर नेता पूर्व रेल एवं रक्षा मंत्री जनता दल यू के संस्थापक जॉर्ज फर्नांडिस साहेब की जयंती अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाएगी।

3 जून 2020 को गया जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष जिला के पदाधिकारी गण कार्यकारिणी के सदस्य गण अपने अपने घरों में जॉर्ज साहब के जयंती समारोह के रूप में मनाएंगे। बिहार सरकार जॉर्ज साहब के जयंती समारोह को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का फैसला किया है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद दिया। विनोद कुमार ने बताया कि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ इस बार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लॉक डाउन के कारण अपने-अपने घरों में जॉर्ज साहब के जयंती मनाएंगे। जॉर्ज साहब के सादगी और इमानदारी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता धारण करें उनके जीवनी को अपनाएं।