May 18, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: मनरेगा में बड़ा घोटाला ? ग्रामीणों का आरोप, कार्य से पहले ही की गई पैसे की निकासी, पीओ जांच से ग्रामीण संतुष्ट नहीं, उच्च स्तरीय जांच की मांग ।

पुरषोत्तम, गया: जिले के डुमरिया प्रखंड के महूड़ी पंचायत में चल रहे मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में भारी घोटाला का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ।

ग्रामीणों ने बताया कि महूड़ी पंचायत में मनरेगा के तहत 42 योजना हैं, जिसमें कई योजनाएं ऐसी हैं कि कार्य धरातल पर हुआ ही नहीं है । मिलीभगत से पैसा की निकासी कर ली गई है। गोदामीया आहार, रेड़ीया आहार पूर्व मुखिया तेज बहादुर सिंह के घर के पास स्थित बर के पेड़ के पास पैन उड़ाही का कार्य हुआ ही नहीं और मनरेगा के तहत पैसा निकासी कर ली गई है। ग्रामीणों ने मुखिया और मनरेगा के कर्मचारियों और पदाधिकारियों की मिलीभगत से बिना कार्य कराए ही लाखों रुपए की निकासी कर लेने का आरोप लगाया है।

इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा के तहत फॉरेस्ट विभाग की अधिकृत जंगल में पैन उड़ाही और रोड निर्माण कार्य किया गया है । जो मनरेगा के तहत जंगल में काम नहीं किया जाता है । जंगल में जो कार्य हुआ है उसमें जेसीबी और मशीन से काम किया गया है । कांग्रेस सरकार गरीबों की रोजगार के लिए मनरेगा स्कीम लाई थी जिसमें रोजगार नहीं रहने पर गरीब मजदूरों का रोजगार दिया जाए, लॉक डाउन में गरीब लोग मर रहे हैं , काम जैसे तैसे मशीन से कराकर बिचौलियों के द्वारा पैसा निकासी कर लिया गया है।

ग्रामीण ने आगे बताया कि साल 2017 -18 में पूर्व पीओ के निगरानी मे कार्य किया गया था लेकिन उन्हीं को जांच के लिए जिम्मेदारी मिली है, जिनपर खुद घोटाले का आरोप है वो दूसरे की जांच क्या करेंगे ?
ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग डीएम और कमिश्नर से की है।

ग्रामीणों का मुख्य तौर से कहना है कि जो भी मनरेगा के तहत कार्य किया गया है इसकी उच्च स्तरीय जांच वरीय अधिकारी से कराई जाए, न कि मनरेगा के अधिकारी से जांच की जाए । जांच के लिए ग्रामीणों ने कमिश्नर ,डीएम ,डीडीसी, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जीतन राम मांझी को भी जांच के लिए आवेदन दिया है।

इस बारे में डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति कुमारी ने बताया कि इमामगंज के पीओ प्रभार में है, जांच रिपोर्ट डीडीसी को दे दिया गया है अभी तक डीडीसी के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Today24live के लिए गया से पुरुषोत्तम की रिपोर्ट