December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 फरवरी के बाद पहुंचे मुख्य सचिवालय, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और विधानसभा अध्यक्ष के साथ की बैठक

PATNA: 11 फरवरी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना स्थित मुख्य सचिवालय पहुंचे. सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, सभापति अवधेश नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ बैठक की. ये बैठक करीब 1 घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मामले पर ये बैठक की गई. दरअसल राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर बैठक में चर्चा की गई. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपनी अपनी राय रखी.