Patna: बिहार में लॉकडाउन (Bihar Unlock) एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अभी 1 जून तक लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद बिहार सरकार ने अब 8 जून तक लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है. लेकिन इसबार पूरा लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. राज्य सरकार ने छूट देने का फैसला लिया है. जिसके तहत सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी दुकाने खोली जाएंगी.लेकिन अल्टरनेटिव डे के हिसाब से ये दुकाने खोली जाएगी. जिसका फैसला जिले के डीएम करेंगे. सभी जिलों के डीएम को अदेश दिया गया है कि वो दुकानों की सूची अपने क्षेत्र के हिसाब से बना लें. वहीं सरकारी ऑफिस शाम 4 बजे तक खोले जाएंगे. लेकिन कर्मचाारियों की उपस्थिति सिर्फ 25 प्रतिशत ही रहेगी. बिहार में (Bihar Unlock) लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. जिसके तरह राज्य सरकार ने लोगों को राहत दी है. वहीं शादी और श्राद्ध कार्यक्रम की गाइडलाइन पहले की तरह ही लागू रहेंगे.
इस बीच पटना के डीएम ने पटना में अल्टरनेट डे खोलने वाले दुकानों की (Bihar Unlock) सूची जारी कर दी है. इसके मुताबिक अब पटना जिला में लोग अपनी दुकाने खोल सकते हैं.
दुकानों की सूची इस प्रकार है:
किराना दुकान, फल-सब्जी मंडी, मीट-मछली की दुकानें, अनाज, उर्वरक, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र, डेरी मिल्क बूथ, पीडीएस की दुकान, पशु चारा की दुकान रोजाना खुलेंगी
सोमवार -बुधवार-शुक्रवार को खुलने वाली दुकान
-इलेक्ट्रॉनिक गुड्स विक्रय एवं मरम्मत
-इलेक्ट्रिक गुड्स विक्रय एवं मरम्मत
-ऑटोमोबाइल पार्ट्स दुकान एवं वर्कशॉप सर्विस सेंटर, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र, साइकिल दुकान, फर्नीचर की दुकान, स्टेशनरी, सौंदर्य प्रसाधन की दुकान, सैलून
मंगलवार-गुरुवार-शुक्रवार को खुलने वाली दुकाने
कपड़ा की दुकान, सोना चांदी की दुकान, ड्राई क्लीनर्स की दुकान, बर्तन की दुकान, स्पोर्ट्स खेलकूद की सामग्री की दुकान, जूता चप्पल की दुकान, निर्माण सामग्री भंडारण एवं बिक्री संबंधित दुकान, हार्डवेयर सैनिटरी फिटिंग पेंट की दुकान एवं अन्य सभी दुकान जो किसी सूची में नहीं हो.
इन दुकानों के खुलने का समय सुबह 6:00 बजे दोपहर 2:00 बजे तक होगी
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश