September 23, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Gaya Lockdown: शहर के गोल बगीचा में मिले बम और हथियार के साथ शराब।

अशोक शर्मा, गया: में छापेमारी के दौरान भारी संख्या में देशी-विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक देसी थरनेट, 2 बम, 1 लाख ज्यादा से नगदी भी बरामद किया गया।

दरअसल गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा मोहल्ले में शराब माफिया के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में देशी-विदेशी शराब बरामद की गई। हालांकि इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहें।

इस संबंध में गया के सीटीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोल बगीचा गबड़ा में मोहल्ला निवासी राजेश यादव और महेश यादव के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब 1 देसी थरनेट, 2 बम, 1 लाख से भी ज्यादा नकदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस को देखते ही शराब माफिया भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

वही इलाके में इस तरह शराब मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में है। आखिर शराबबंदी के बावजूद किस तरह शराब की तस्करी माफिया करने की फ़िराक में हैं। पुलिस अब इस पूरे चैन का पता लगा रही है।

Today24live के लिए गया से अशोक शर्मा की रिपोर्ट