November 6, 2024

Today24Live

Voice Of All

rajan tiwari

Rajan Tiwari वीडियो में Shahabuddin के बारे में बताकर हुए भावुक, वीडियो में सुनिए पूरी बात

Shahabuddin के बारे में बता कर भावुक हुए Rajan Tiwari. मौत का मजाक उड़ाने वालों को उन्होंने (Rajan Tiwari)सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सबक सिखाया है. राजन तिवारी (Rajan Tiwari) ने मो. शहाबुद्दीन की मौत का मजाक उड़ाने वालों को भाईचारे का पाठ पढ़ाया. साथ ही उनके साथ बिताए वक्त को भी याद किया. राजन तिवारी (Rajan Tiwari) ने बताया कि कैसे वो सीवान में किन परिस्थितियों के बीच उभरे. साथ ही उन्होंने सनातन धर्म के बारे में भी लोगों को ज्ञान दिया. देखिए ये पूरा राजन तिवारी का वीडियो.

इसे भी पढ़े:

PMCH में वर्चस्व की लड़ाई में खूंरेजी, 3 को लगी गोली, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ परिसर