May 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

बागमती नदी में उफान, दहशत में खगड़िया में बीरबास गांव के ग्रामीण

खगड़िया: पिछले दो सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। स्थिति यह है कि बागमती नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। पानी के दबाव से गोगरी प्रखंड के बीरबास गांव में इन दिनों भीषण कटाव हो रहा है। बीरबास के पास बने BN तटबंध के निकट कटाव होने से ग्रामीण दहशत में है। अगर समय रहते कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ तो न केवल सैकड़ों घर नदी के गर्भ में समा जाएंगे । बलकि खेतिहर जमीन भी कोसी नदी में विलीन हो जाएगा। लोग बताते हैं कि अगर बाढ़ आई तो बीरबास समेत पेकान्त ,मैरा,देवठा और कोयला गांव के 50 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित होंगे। जिलाधिकारी आलोक रजंन घोष ने जमींदारी बांध और तटबंधों का निरीक्षण कर बाढ़ नियंत्रण विभाग को कटाव निरोधी कार्य जल्द पूरा कराने का आदेश दिया है । डीएम की माने तो बीरबास में जल्द कटाव निरोधी कार्य शुरू होगा। लेकिन स्थानीय लोग प्रशासनिक तैयारी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं ।