October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

पटना के PNB की शाखा में बड़ी बैंक डकैती। दिनदहाड़े 52 लाख की लूट, हांथ मलती रह गयी पुलिस।

न्यूज़ डेस्क, पटना: राजधानी पटना के पंजाब नेशनल बैंक अनीसाबाद शाखा से दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल 52 लाख 33 हजार ₹500 लूट कर फरार हो गए। दर्जनों की संख्या में हथियार के बल अपराधी बैंक के अंदर दोपहर 3:30 बजे के करीब घुसे और बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया। फिर कैश काउंटर में रखे 55 लाख 33 हज़ार रुपए लूटकर सभी अपराधी बड़ी आसानी से फरार हो गए।

Upendra Sharma, SSP, Patna
 

घटना की जानकारी पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा को मिली जिसके बाद पुलिस बल के साथ अधिकारी मौक-ए- वारदात पर पहुंचकर, पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

पटना एसएसपी ने बताया कि बैंक में डकैती अपराधियों ने की है। जिसकी जांच की जा रही है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज के साथ अगल बगल बिल्डिंग में लगे कैमरे की जांच की जा रही है। अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। लेकिन अपराधी जाते जाते बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को तोड़ कर फरार हुए हैं। फिर भी एक्सपर्ट की मदद से फुटेज को खंगालने की कोशिश की जा रही है।

Kaushlendra Sharma, Staff, PNB