NEWD DESK, RAXAUL: चीन की चाल नेपाल पर काम नहीं आई. नेपाल ने रक्सौल के पनटोका गाँव के भारतीय जमीन पर अतिक्रमण करके जो वॉच टावर और स्थाई पोस्ट बनाया था. मीडिया में खबर आने के बाद वॉच टावर और अस्थाई चौकी को हटा लिया है. दरअसल नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवानों ने पहले वॉच टॉवर को हटाया और अब गांव के लोगों के सहयोग से अस्थाई कैम्प को हटाकर 50 फीट पीछे नेपाल की तरफ ले जाया गया. नेपाल ने ऐसे ही प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर कैम्प बनाया है. जिसमें एक कैम्प और एक वॉच टावर भारत की भूमि पर बना दिया गया था. वहीं पनटोका गाँव का एसएसबी और सीओ ने संयुक्त रूप से मुआयना किया है.
मीडिया में खबर आने के बाद एसएसबी ने पिलरों की चेकिंग भी शुरू कर दी है. एसएसबी जवान और गांव के बीच जमीन के कागजात दिखाने को लेकर नोक झोंक भी हुई. रक्सौल सीओ विजय कुमार ने कहा कि हमलोगों ने पनटोका गाँव में भारत-नेपाल सीमा का मुआयना किया. एसएसबी के अधिकारियों का नेपाल के आर्म्ड फ़ोर्स के सीनियर ऑफिसर से बात करने का बाद वॉच टावर और चौकी हटा लिया गया है।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI