December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

गया में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नि को रौंदा

AVINASH KUMAR, GAYA: गया के शेरघाटी अनुमंडल (Gaya Accident) के आमस थाना क्षेत्र के NH-2 पर पिपराही में बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला, जिसे मौके पर ही दंपत्ति की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद (Gaya Accident) ट्रक चालक फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं दुर्घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।

बताया जा रहा है कि आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया गांव के रहने वाले पप्पू सिंह उर्फ ननकू अपनी पत्नी रेणुका देवी को लेकर गया के एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए घर से निकले थे। घर से निकल कर NH-2 पर पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार (Gaya Accident) से आ रही ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में खबर पहुंचे ही पूरा गांव सदमे में है। मृतक के घर में चीख पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। फिलहाल आमस पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है।