May 4, 2024

Today24Live

Voice Of All

Gopalganj Lockdown : यहाँ परिंदा भी नहीं मार सकता पर।

सीवान में कोरोना के 29 मामले आने के बाद से ही गोपालगंज में हाई अलर्ट है। यहाँ सीवान से सटे सभी इलाके को कम्पलीट बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही यूपी की सीमा को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह नाकाबंदी इस कदर की गयी है की कोई परिंदा भी पर न मार सकता। जिले के बैकुंठपुर, बरौली,मांझा के साथ साथ हथुआ के छाप,कटैया, विजयीपुर, भोरे प्रखंडो के सभी रास्ते को बंद कर दिया गया है।
डीएम अरशद अजीज ने खुद सीवान से सटे गोपालगंज सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के तहत आने वाले गांवों को सील किये गए इलाके का निरीक्षण किया.

गोपालगंज के सभी entry point पर बांस से बैरिकेटिंग कर दी गयी है। जिससे लोग गाड़ी तो दूर पैदल भी गोपालगंज की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते। खास कर उन रास्तों को सील किया गया है जहाँ से सीवान या यूपी से लोग गोपालगंज में एंट्री कर सकते हैं।

बता दें कि गोपालगंज में अभी तक तीन कोरोना के पॉजिटिव केस आये है। इसके अलावा जिले में करीब 12 सौ लोगों को निगरानी में रखा गया है। जो विदेश और दूसरे प्रदेशों से आये हुए हैं।